23 November, 2024 (Saturday)

भारत के साथ बातचीत को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कही यह बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत की मौजूदा सरकार के साथ बातचीत की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, इसका कारण भारत के मौजूदा नेतृत्व का ‘धार्मिक राष्ट्रवाद’ है। जब तक वहां की सरकार इस विचारधारा से प्रेरित है, तब तक दोनों देशों के बीच सार्थक बातचीत संभव नहीं है। इमरान खान ने कहा, मुझे उम्मीद है कि किसी दिन भारत में एक तर्कसंगत सरकार होगी, जिसके साथ चर्चा के माध्यम से विवादों का समाधान किया जा सकेगा।

कश्मीर विवाद क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा

इमरान ने यह भी कहा कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ लड़ रहे हैं। जब कश्मीर समेत अन्य विवादों का हल हो जाएगा, तभी दोनों देश संयुक्त रूप से आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के खतरे के खिलाफ लड़ सकेंगे। कश्मीर विवाद क्षेत्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा हमारे शांति प्रस्तावों को कमजोरी के रूप में देखने से वह निराश हैं।

भारत पर अपनी खीज उतार रहे इमरान खान 

पिछले दिनों पीएम इमरान खान ने कहा था कि सियालकोट की घटना को भारत में लगातार टीवी चैनल पर दिखाकर पाकिस्‍तान को बदनाम किया जा रहा है। भारत लगातार इस घटना से देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्‍होंने कार्यक्रम के दौरान ये भी कहा कि मोहम्‍मद साहब के नाम पर इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्‍शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जिस व्‍यक्ति को ईशनिंदा का आरोप लगता है कि उसके लिए कोई वकील भी सामने आकर केस लड़ने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाता है। उसको हर वक्‍त अपनी जान का खतरा लगा रहता है।

कंगाली के कगार है पाकिस्तान, देश चलाने के लिए नहीं है पैसा

पिछले दिनों पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने स्वीकार किया था कि देश की आर्थिक हालात बेहद खराब है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के पास देश चलाने के लिए पैसा नहीं है। बढ़ता विदेशी कर्ज और कम कर वसूली राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन गया है। इमरान ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम अपना देश चला सकें, जिसके कारण हमें कर्ज लेना पड़ता है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *