24 November, 2024 (Sunday)

भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुतियां

लखनऊ, शनिवार । भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में ’’हम सब एक हैं’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत भरतनाट्यम पर आधारित प्रस्तुतियाँ शनिवार को आॅनलाइन आयोजित की गयी। इसमें संस्थान से जुड़े ऐसे विद्यार्थियों एवं कलाकारों ने भाग लिया जिन्होंने यहाँ पर शिक्षा ग्रहण की और इस विश्वविद्यालय का नाम सारे देश में प्रशस्त किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। भरतनाट्यम की प्रस्तुतियों में क्रमशः प्रथम प्रस्तुति वन्देमातरम के रूप में, विभू बाजपेयी, लखनऊ, द्वितीय प्रस्तुति-पुष्पांजलि, वैजन्ती नाथ, श्रेया बाजपेयी, शिवम अवस्थी, के.जी. अबिरामी एवं गौरी बाजेपयी, शिव तांडव-वैजन्ती नाथ, शिवम अवस्थी एवं गौरी बाजपेयी, लखनऊ, तृतीय प्रस्तुति शिवपंचारक्षर स्त्रोत-शिवम अवस्थी, गौरी बाजपेयी, चतुर्थ प्रस्तुति मीरा भजन-वैजन्ती नाथ, लखनऊ एवं पंचम प्रस्तुति कृष्ण रास-वैजन्ती नाथ, श्रेया बाजपेयी, के.जी. अबिरामी एवं गौरी बाजेपयी द्वारा भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जो बहुत ही सराहनीय रही। इस आॅनलाइन कार्यक्रम में गायन पर ललिता गणेश, मृदंगम पर जी. सुधीर कुमार एवं वायलिन पर  संजरी साहू द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का नृत्य संयोजन ज्ञानेन्द्र दत्त बाजपेयी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मविभूशण डाॅ0 सोनल मानसिंह, मा0 सांसद, राज्यसभा, भारत सरकार रही जिन्होंने कलाकारों को अपने आशीर्वचन देते हुये सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी
 श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्थान के कुलपति एवं मण्डलायुक्त, लखनऊ रंजन कुमार, निदेशक, संस्कृति निदेषालय, उ0प्र0, शिशिर, सचिव, संस्कृति एवं पयर्टन, एन0जी0 रवि कुमार, तथा प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पयर्टन, मुकेष कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन से ही यह कार्यक्रम सम्भव हो सका। संस्थान के कुलसचिव डाॅ0 लवकुश द्विवेदी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन नृत्य विभाग के ज्ञानेन्द्र दत्त बाजपेयी के द्वारा किया गया। भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षकगण एवं देश-विदेश के संगीत रसिकों तथा विद्यार्थियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने आॅनलाइन जुड़कर ’’हम सब एक हैं’’ कार्यक्रम का आनन्द लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *