बीडीओ को अश्लील मैसेज व छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, निलंबन की संस्तुति
प्रतापगढ़। विकास भवन सभागार में सांगीपुर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की पिटाई हुई थी। अब प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच रिपोर्ट मिलने पर डीएम ने बीडीओ के निलंबन के लिए शासन को पत्र भेजा है।
बताते है कि विकास भवन सभागार में शुक्रवार शाम बुलाई गई बैठक में पहले से पहुंचे खंड विकास अधिकारी आपस में बातचीत कर रहे थे। इस बीच बीडीओ सांगीपुर की आपत्तिजनक टिप्पणी एक महिला बीडीओ को नागवार लगी। उन्होंने कुछ अन्य महिला अफसरों के साथ मिलकर सांगीपुर बीडीओ की पिटाई कर दी। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच के लिए टीम गठित की। शनिवार को जांच रिपोर्ट मिलने पर उन्होने संबंधित अफसर के निलंबन हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया है। विकास भवन के सूत्रों के अनुसार महिला बीडीओ ने पहले भी इस बाबत सीडीओ से शिकायत की थी। पूर्व सीडीओ डॉ. अमितपाल शर्मा के सामने आरोपित बीडीओ की पेशी भी हुई थी। मामले की जांच पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी को दी गई थी लेकिन आरोपित बीडीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों की मानें तो जिला विकास अधिकारी ने आरोपित बीडीओ के खिलाफ शासन से कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा था। इसके बाद भी आरोपित बीडीओ अपने समकक्ष महिला अफसर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता रहा और शुक्रवार को विकास भवन सभागार में उसकी पिटाई हो गई। महिला बीडीओ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और मारपीट के मामले में जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। डीएम ने बताया कि इस मामले में आरोपी सांगीपुर बीडीओ के निलंबन की संस्तुति की गई है।