बच्चों समेत पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, समझाकर उतारा



कानपुर । नौबस्ता में मकान मालिक से विवाद के चलते महिला अपनी सात वर्षीय और छह माह की दो बेटियों के साथ राजीव विहार पानी की टंकी पर चढ़ गई। सूचना पर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में पुलिस पहुंची और समझाकर उसे नीचे उतारा।
महिला सोफिया ने बताया कि मकान मालकिन चंदा उनका सामान कमरे में बंद किए है। आरोप है कि उनके परिवार वाले आए दिन मारपीट करते थे। पूर्व में हुई मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे में समझौता करने का दबाव डाल रहे थे। इससे परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया। बाबूपुरवा में सीएए एनआरसी के मामले में दंगा भड़काने के आरोप में जेल गए पूर्व कांग्रेस पार्षद इजहारुल अंसारी की दूसरी पत्नी है। मकान मालिक का दस माह का किराया नहीं दिया था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। महिला का सामान दिलाने के बाद उसे घर भेजा गया है।