ना लाइब्रेरी में पंखा…ना किताबें, खराब हालत से परेशान हैं छात्र
गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद (Ghaziabad) की घंटाघर स्थित नगर निगम की लाइब्रेरी (Library) बहुत ही खराब हालत में है. यहां पर स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए घंटो पढ़ाई करते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है. भीषण गर्मी में छात्रों को बिना पंखे और कूलर के पढना पढ़ रहा है. एक ओर जहां गर्मी की मार है, तो वहीं दूसरी ओर संसाधनों की कमी. लाइब्रेरी में परीक्षा से जुड़ी हुई कोई किताब नहीं दिखती है. अलमारी में मौजूद किताबों में जंग लग गया है.
सालों पुरानी किताबों से कैसे पढ़ेंगे बच्चे?
रविंद्र सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहें है. लाइब्रेरी की व्यवस्था की कई बार शिकायत कर चुके हैं, पर इसके बावजूद भी कुछ नहीं हुआ. रविंद्र ने बताया कि छात्रों के परीक्षा के मुताबिक यहां कोई किताब नहीं है. किताबें हैं भी तो वर्ष 1950,60 की, जो उस वक्त के राइटर ने लिखी थी.
परेशानी का कर रहे हैं सामना
समय के साथ सभी जगह का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न बदल गया है. ऐसे में सभी छात्रों को फिलहाल यूट्यूब के मदद से ही पढृना पढ़ रहा है. छात्रों के लिए जो टेबल -कुर्सी आयी थी, वो भी लाइब्रेरी ऑफिस के कमरें में पड़ी रहती हैं. कई बार जगह ना होने के कारण स्टूडेंट्स लाइब्रेरी से सटे पार्क में अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं.
स्टूडेंट ने बताया हाल
एसएससी की तैयारी कर रहे आशीष बताते हैं कि वो घर से ही किताबें लेकर आते हैं. वो कहते हैं कि लाइब्रेरी की सभी खिड़की टूटी हुई है. ऐसे में कई बार अंदर अंदर आ कर उधम मचाते हैं. इससे सभी को परेशानी होती है.स्टूडेंट्स का कहना है कि यहां पढ़ना काफी चुनौतियों से भरा हुआ है.