नगर विधायक श्री संजय गर्ग ने किया सड़क का उद्घाटन
सहारनपुर। नगर विधायक संजय गर्ग ने आज सड़क का उद्घाटन करते हुए कहा कि
आगामी सरकार सपा की बनेगी और सपा सरकार में जितने विकास कार्य हुए उतने
विकास कार्य किसी अन्य सरकार में नही हुए। उन्होने कहा कि सपा सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चलती है जिसके कारण इस बार सभी वर्गो का रूझान सपा की
ओर है। उन्होंने कहा कि सपा विकास को प्राथमिकता देती है। इसलिए नगर का विकास उनकी प्राथमिकता है और सड़कों का निर्माण कर शहरवासियों को जो सौगात दी जा रही है वह आवागमन के लिए लाभप्रद साबित होगी, आज संजय गर्ग ने निधी-योजनान्तर्गत रामनगर पठानपुरा में सड़क का उद्घाटन किया।