नगराम के बहरौली बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा का 102 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया



स्वरूप समाचार नगराम के बहरौली बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा का 102 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । फूल मालाओं से सजाई गयी बैंक मे शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक स्थापना दिवस पर केक काट कर सबका मुह मीठा कराया गया । इसके साथ ही हरदोइया व केवली शाखा मे भी बैंक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा बहरौली के प्रबंधक अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 नवंबर के दिन बैंक का 102 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया । प्रबंधक ने बताया कि सरस्वती महिला समूह शीतला माता महिला समूह भीम राव महिला समूह श्री बाला जी महिला समूह समेत कुल 14 स्वयं सहायता समूहों को लिमिट किया गया । आत्म निर्भर भारत मुहिम के तहत मधुमक्खी पालन व बर्मी कम्पोस्ट किसान ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्कीम के तहत वितरित किया गया । प्रबंधक के अनुसार भारत सरकार द्वारा निर्देशित कल्याणकारी योजनाओं के लिए स्वीकृत ऋण वितरित किया जा रहा है । स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मिशन शक्ति पिंक पेट्रोल मोबाइल सेकंड दल की महिला आरक्षी दीक्षा चौहान सोनम चौधरी बैंक शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अरूण कुमार गुप्ता प्रबंधक उदय भान सिंह विपणन अधिकारी अरिंद राज सिंह राजेंद्र जायसवाल व बैंक के अन्य कर्मचारी समेत राम प्रसाद वर्मा राम सिंह वर्मा उमेश प्रताप सिंह सहित कई किसान व गणमान्य मौजूद रहे ।