देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े, व्यापक जांच के कारण संक्रमण दर में गिरावट
देश में सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान छह हजार से अधिक सक्रिय मामले बढ़े हैं। चार लाख 40 हजार से अधिक सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 92 लाख को पार कर गया है और 86 लाख से अधिक अब तक महामारी को मात भी दे चुके हैं।
चौबीस घंटों में बढ़े छह हजार से अधिक सक्रिय मामले, मृत्युदर घटकर 1.46 फीसद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 44,376 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमित 92,22,216 हो गए हैं। इस दौरान 481 लोगों की जान भी गई है और अब तक कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 1,34,699 हो गई है। 86.42 लाख मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,44,746 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 4.82 फीसद है। मंगलवार की तुलना में सक्रिय मामले 6,079 बढ़े हैं। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 93.72 फीसद और मृत्युदर घटकर 1.46 फीसद रह गई है।
संक्रमण दर में लगातार गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लगातार व्यापक जांच के कारण संक्रमण दर में गिरावट आई है। संक्रमण दर 6.84 प्रतिशत पर पहुंच आ गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.83 फीसद है। मंत्रालय ने कहा कि जनवरी के बाद से कोरोना नमूनों की जांच के लिए आधारभूत ढांचे को लगातार मजबूत किया गया और इस वजह से जांच की संख्या भी बढ़ती गई।
24 घंटों में 11.59 लाख जांच
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 11,59,032 नमूनों की जांच के साथ अब तक 13.48 करोड़ जांच हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला भी बढ़ायी गई। वर्तमान में 2,138 प्रयोगशाला में जांच की जा रही है। इसमें 1,167 सरकारी और 971 निजी प्रयोगशालाएं हैं।