दूसरे दिन भी जारी रहा कड़ाके की ठंड व शीत लहर बुधवार को घने कोहरे के साथ हुई दिन की शुरुआत पूरे दिन छाई रही धुंध



सिद्धार्थनगर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड का असर दिखाई देने लगा है। बुधवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई जो पूरे दिन छाया रहा। शीतलहर के चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में अभी तक ठंड का कोई खास प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन मौसम ने करवट बदली और मंगलवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। वहीं बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन भी कोहरे का प्रकोप बना रहा।
जिससे लोग अपने घरों में दुबके रहे। दोपहर होते-होते कोहरे की चादर कुछ हल्की पड़ी लेकिन सूरज की लाख कोशिशों के बावजूद वह अपनी किरणें धरती पर धूप के रूप में फैलाने में कामयाब नहीं हो सकास सूरज और कोहरे के बीच पूरे दिन लुका छिपी का खेल चलता रहास कुल मिलाकर शीतलहर ने लोगों को ठंड आने का एहसास करा दिया हैस समझा जाता है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और तेज होगा।