दीवानी न्यायालय जूनियर डिविजन डुमरियागंज में चपरासी के पद पर तैनात था रामराज



डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज दीवानी न्यायालय में तैनात करीब 54 वर्षीय चपरासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
कौशांबी जनपद के ग्राम सर्वा काजी थाना कोखराज का रहने वाले मृतक रामराज की तैनाती चपरासी पद पर डुमरियागंज दीवानी न्यायालय में थी। सोमवार को वह ड्यूटी करने न्यायालय आया था। लोगों केे मुताबिक वह एक कुर्सी पर बैठा था। अधिक समय होने के बाद जब वह कुर्सी ने नहीं उठा तो स्टाफ के लोग उससे बात करना चाहा तो वह कुछ नहीं बोला। हिलाने पर कुर्सी से वह गिर पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डुमरियागंज इंस्पेक्टर केडी सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।