अवैध तमंचे तथा चोरी के सामान के साथ 15 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार



बढनी सिद्धार्थ नगर। ढेबरूआ पुलिस ने सोमवार की रात्रि काल में शातिर तथा इनामिया वांछित अपराधी फ़ैयाज़ उर्फ बटलर निवासी वार्ड नम्बर 11 गोला बाजार नगर पंचायत बढनी थाना ढेबरूआ को थाना क्षेत्रान्तर्गत बढनी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है यह अभियुक्त कई अभियोगों में वांछित था और कई माह से फरार चल रहा था। इसके तीन सहअभियुक्त वर्तमान में कारागार में हैं। पुलिस द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए रू.15000/ का पुरस्कार भी घोषित किया गया था। ढेबरूआ पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पकड़े गये उक्त वांछित के पास से एक अदद अवैध तमंचा, एक कारतूस, चोरी की एक अंगूठी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से
प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ तहसीलदार सिंह, उपनिरीक्षक महेश सिंह , हे0का0 विजय यादव , कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह ,कांस्टेबल संदीप यादव,
कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल संजय कुमार,
कांस्टेबल अभयनन्दन आदि लोग शामिल रहे ।