दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार



हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने की खबरों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। ED के अफसरों ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास पर छापा डाल कर पहले घंटों तक पूछताछ की उसके बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने साफ कह दिया है की अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नही देंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में कल याचिका पर सुनवाई हो सकती है।
दरअसल ED की टीम गुरुवार शाम सीएम केजरीवाल के घर पहुंच गई। ED के साथ-साथ ACP रैंक के कई अधिकारी सीएम आवास पर पहुंचे। नॉर्थ जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद रहे। कई एसीपी रैंक के अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे। जिसके बाद अरविन्द केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल बोले-आवाज को दबाना चाहते हैं
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा, “ये तो सब जानते हैं कि मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला। अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं और इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं।
ईडी और बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते-दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी
दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, “यह स्पष्ट है कि ईडी और बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते… यह एक राजनीतिक साजिश है और वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए यहां आए हैं…”
AAP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद है। AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।