“त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव” को लेकर पंचायत चुनाव प्रभारी डेविड ने ली बैठक
महोबा, भारतीय जनता पार्टी जनपद महोबा पार्टी कार्यालय में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत चुनाव प्रभारी एटा विधानसभा से विधायक विपिन कुमार वर्मा उर्फ डेविड जी एवं आपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे! डेविड ने बताया की पार्टी जिस तरह लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव लड़ती आयी है ठीक उसी तर्ज पर इस बार जिला पंचायत के चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारेगी! विधायक जी ने जिला पंचायत का महत्व विधानसभा और लोकसभा के समकक्ष बताया, एवं संबंधित पदाधिकारियों को कमर कसने के लिए कहा, यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने हर कार्य को पूर्व में करती है एवं पूर्ण रूप से करती है! इस मौके पर सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने बताया की विकास के कार्यों में जितनी जिम्मेदारी सांसद और विधायक की होती है उससे कहीं ज्यादा जिला पंचायत की होती है क्योंकि पंचायत से हर ग्रामीण जुड़ा है एवं इसका बजट भी उनकी तुलना में अधिक है! कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने की, बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री माननीय राम किशोर साहू , पंचायत चुनाव संयोजक मुरली मनोहर तिवारी जी, जिला महामंत्री मंगल महान, चेयरमैन मूलचंद अनुरागी , चेयरमैन प्रतिनिधि राजा अमित सिंह , एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे!