19 May, 2024 (Sunday)

जिला कमेटी ने किया राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण

सीतापुर।जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गांधी द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने कहां कि इस प्रतियोगिता का उद्देष्य छात्रों में जागरूकता पैदा करना है। छात्रों को महान व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए जिन्होंने भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया है। उन्होंने सभी छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्षों में इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को वष्हद स्तर पर आयोजित कराया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के लिए सही इतिहास का जानना परम आवष्यक है। पूर्व विधायक हरीष वाजपेई ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को बधाई संदेष प्रेषित किया। समारोह का संचालन आमोद मिश्र ने किया। राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2020 में वरीयता क्रम में 100 छात्र चयनित किए गए जिनमें समान अंक वाले ऊपर के 14 नामों में लाटरी डालकर प्रथम द्वितीय व तष्तीय विजेताओं का चयन किया गया। राज कष्यप को प्रथम पुरस्कार के रुप में लैपटाप दिया गया नमन भदोरिया को दो-तीन पुरस्कार के रूप में सैमसंग का मोबाइल फोन प्रदान किया गया तथा करण वर्मा को तष्तीय पुरस्कार के रूप में टेबलेट प्रदान किया गया। शेष सभी विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में बैग, फाइल फोल्डर व काफी कप भेंट में दिए गए। आयोजन को मुख्य रूप से सुरेष गुप्ता, षिषिर बाजपेई, मंजरी राही, चोक्ष विभु अवस्थी, अमित मिश्रा, श्रीष शुक्ला ने संबोधित किया। समारोह में उत्तर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेष गुप्ता, बनवारी लाल कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष षिषिर बाजपेई, राज किषोर सिंह, अल्पना सिंह, जमील अहमद खान, महासचिव चोक्ष विभु अवस्थी, रामफल चैधरी, जिला सचिव तारिक फारुकी, सूरज चैधरी, महिला अध्यक्ष मिथिलेष वैष्य, हसीना खातून, जेपी शुक्ला, कयूम अंसारी, विष्वरूप सिंह, अमित मिश्रा, आनंद श्रीवास्तव, मुनींद्र अवस्थी, विपिन मिश्रा, ओम प्रकाष मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, जावेद, नागराज कष्यप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *