22 November, 2024 (Friday)

जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने किया मासिक विचार-विमर्श गोष्ठी का आयोजन

महोबा। शनिवार के रोज पुलिस कार्यालय महोबा में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद में अपराध नियंत्रण, शान्ति एवं कानून व्यवस्था आदि समायिक विषयों पर विचार-विमर्श हेतु मासिक विचार-विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर एक-दूसरे की भावनाओं को समझना है जिससे जनप्रतिनिधियों द्वारा जनहित में प्राप्त सुझावों से जनपद की पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने में सहायता प्राप्त होगी साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण पहलुओं पर पुलिस के दृष्टिकोण यथा विशेषतौर से अपनी कठिनाईयों से अवगत कराने का एक अच्छा माध्यम है ।  इससे माननीयों के विचारों के आदान-प्रदान से एक-दूसरे को समझने में होगी ।
इस दौरान गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों में जनपद के गंगाचरण राजपूत (पूर्व सांसद),पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल- सांसद (महोबा हमीरपुर) के प्रतिनिधि सन्तोष चौरसिया, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता रमेश यादव मौजूद रहे जहां सभी ने जनपद में अपराध नियंत्रण, शान्ति एवं कानून व्यवस्था आदि समायिक विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *