24 November, 2024 (Sunday)

चौकी प्रभारी व थानाध्यक्ष किये गए यहां से वहां

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए एक बार फिर विभाग में फेर बदल किया है। अनिल दीक्षित को थाना इकौना से प्रभारी यातायात, राजीव मिश्रा को प्रभारी यातायात से प्रभारी चौकी बदला, अनूप मणि त्रिपाठी को प्रभारी चौकी बदला से थाना गिलौला, रजनीश शुक्ला को थाना सिरसिया से प्रभारी चौकी गिरन्ट, राम प्रवेश यादव को प्रभारी चौकी गिरन्ट से थाना सोनवा, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना इकौना का सौंपा प्रभार।
किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे समाजवादी कार्यकर्ता  भिनगा-श्रावस्ती। देश भर में चल रहे किसान बिल के विरोध में किसानो के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी सड़कों पर आ गई वंही अगर देखा जाये इस आंदोलन का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। वंही आज जिले में भी समाजवादी पार्टी ने  किसान आंदोलन की शुरुआत कर दी वंही पुलिस ने दो पूर्व विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
आप को बता दे आज श्रावस्ती जनपद के भिनगा ,इकौना,में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज कृषि कानून के विरोध में और दिल्ली हरियाणा बॉडर पर किसानों किये जा रहे आंदोलन के समर्थन में सड़को पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की वंही अगर देखा जाये तो किसानों को लगातार लोगों का समर्थन मिलता जा रहा है इसी सिलसिले में आज श्रावस्ती के भिनगा और इकौना में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 730 को जाम कर दिया ये कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट जा कर धरना प्रदर्शन करना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने इन्हें सपा कार्यालय से निकलते ही रोकना चाहा लेकिन सपा कार्यकर्ता ज़बरदस्ती आगे बढ़ने पर जिलाध्यक्ष समेत दो पूर्व विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोका और गिरफ्तार कर लिया।वंही भारी भीड़ के चलते सोशल डेस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *