चाइल्ड लाइन के जियालाल ने किया जागरुक



बाराबंकी। बुधवार को महिला शक्ति अभियान के तहत चाइल्ड लाइन टीम व पुलिस टीम ने पटेल महिला डिग्री कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम किया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर जियालाल ने छात्राओं को जागरुक करते हुए बच्चों को जारी चाइल्ड लाइन 1098 की सेवाओं के प्रति जागरुक किया। कोआर्डिनेटर जियालाल ने चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो विषय पर मुख्य रुप से छात्राओं को प्रेरित किया तथा बाल विवाह, बालश्रम, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की मद्द के लिये चाइल्ड लाइन 1098 डाॅयल करने के लिये प्रेरित किया। वहीं महिला थाना प्रभारी शकुंतला उपाध्याय ने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि मुसीबत मेें पुलिस आपकी मद्द करती है। पुलिस से वह डरता है जो गलत काम करता है। सच्चे लोग पुलिस से नही डरती पुलिस उनकी साथी होती है। प्रधानाचार्य रश्मी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर पुलिस टीम से आरती कश्यप, ज्योति वर्मा, गुंजन, पूनम, अंजनी सहित चाइल्ड लाइन से प्रदीप कुमार मौजूद रहे।