23 November, 2024 (Saturday)

ग्रापए ने अष्टभुजा प्रसाद पाण्डेय को किया याद डुमरियागंज स्थित नगर पंचायत सभागार में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के तत्वावधान में शनिवार को नगर पंचायत सभागार में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्व. अष्टभुजा पाण्डेय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के पत्रकारगण, शिक्षक गण के अलावा राजनैतिक लोग भी शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नसीम अहमद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नसीम अहमद ने बताया कि स्व. अष्टभुजा पाण्डेय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव पिकौरा के  प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय कादिराबाद मेें ग्रहण किए।
जिसके बाद सन् 1970 में मौलाना आजाद इंटर कालेज कादिराबाद से हाईस्कूल की परीक्षा पास की।
इसके बाद सन् 1972 में पीपुल्स इंटर कालेज डुमरियागंज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1976 में बीटीसी कर अध्यापक के पद पर  भनवापुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्रथमिक विद्यालय मलदा में प्रथम तैनाती हुई।  30 जून 1984 को प्राथमिक विद्यालय मलदा से प्राथमिक विद्यालय रठैना आ गए। यहां सेवा देने के बाद डुमरियागंज विद्यालय में चले गये।
लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर योगदान देते रहे।
शिक्षा जगत में बेहतर मुकाम हासिल करने के बाद स्व. पाण्डेय को तत्ककालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों  5 सितंबर 2012 को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भाजपा अजय पाण्डेय ने कहा कि वह बहुत ही मिलनसार व व्ययहार कुशल व्यक्ति थे। लोगों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
अटेवा जिला अध्यक्ष जनार्दन शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय पाण्डेय हम सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं ।
इस दौरान  एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, संरक्षक रबीन्द्र कुमार गुप्ता, तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सपा नेता घिसियावन यादव, अजय यादव,
शिक्षक मिर्जा महबूब अहमद, नफीस अहमद, धर्मराज दुबे, दुर्गेश मिश्रा  आदि मौजूद रहे ।
श्रद्धांजलि   सभा का संचालन असगर जमील रिजवी ने किया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *