खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का मंत्री ने फीता काट कर किया उद्घाटन



सिद्धार्थनगर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, मंत्री उ0प्र0 सरकार जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल में खुशहाल परिवार दिवस कायक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर माह की 21 तारीख को परिवार खुशहाल दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं की समुदाय स्तर पर निर्धारित लक्ष्य के लिए परिवार नियोजन के बारे में लोगो को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा नसबन्दी कराने वाले पांच लोगो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम से पूर्व मा0 मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 सरकार श्री जय प्रताप सिंह द्वारा खुशहाल परिवार जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0के0कटियार, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 प्रशान्त अस्थाना, डा0 अनूप यादव तथ अन्य डाक्टर उपस्थित थे।