22 November, 2024 (Friday)

गाइडलाइन का पालन करते हुए सोमवार  से फिर खुले स्कूल

मलिहाबाद लखनऊl 
सात महीने बाद सोमवार से  9से 12 के छात्र छात्राओं के लिए  स्कूल खुल गये है। स्कूलो के सभी स्टाफ और छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए प्रोटोकॉल के अन्तर्गत सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी है।  मलिहाबाद के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज  में भी सोमवार  से पुराने ढर्रे पर पढ़ाई धीरे धीरे लौट रही है।किसी छात्र व स्कूल के स्टाफ को बिना मास्क के प्रवेश नही करने दिया गया। विद्यालय पहुंचने पर गेट पर ही छात्राओं को हैंड सैनिटाइजर  दिया गया, छःफिट की दूरी की अनिवार्यता ,सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। पहली पाली में  प्रातः कालीन प्रथम पाली में इंटरमीडिएट कक्षा 11 और कक्षा 12 की मिलाकर के कुल 12 छात्राएं और दूसरी सायं कालीन पाली में कक्षा 9 और 10 की कुल 7 छात्राएं आज उपस्थित हुई ।पूरी साफ-सफाई एहतियात और सावधानी  के साथ प्रधानाचार्य की देखरेख में शिक्षण कार्य  शुरू हुआ।अभिवावको की सहमति पत्र के बाद ही छात्राओं को प्रवेश दिया  गया । महात्मा गांधी  इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य  रवींद्र त्रिपाठी ने बताया हम सभी लोग उम्मीद करते हैं कि धीरे-धीरे शिक्षण कार्य व्यवस्थित होगा । स्कूल आने के लिए छात्र व छात्राओं के लिए रोस्टर बनाये गये। सोमवार को  बालिकाएं, मंगलवार को बालक, बुधवार को बालिकाएं, गुरुवार को बालक, शुक्रवार को बालिकाएं  व शनिवार को बालक आएंगे ऐसा रोस्टर फिलहाल प्रभावी रहेगा। हम लोग  सरकार द्वारा जारी की गयी  गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *