गंगोह नगर पालिका में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरुद्ध डीएम से मिले सांसद पुत्र मोनिस रजा..



सहारनपुर हाजी फजलुर्रहमान के बेटे मोनिस रज़ा व राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम कुरैशी गंगोह नगर पालिका में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को साथ लेकर डीएम अखिलेश सिंह से मुलाक़ात की – मोनिस रज़ा ने डीएम को अवगत कराते हुये कहा की गंगोह नगर पालिका में ठेके पर कर्मचारी कार्य करते हैं उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले वेतन से प्रत्येक माह 2000 रुपए की कटौती की जा रही है-मोनिस रज़ा ने कांग्रेस नेता एवम पूर्व में चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुते कहा की गरीब ओर मजदूरों के वेतन से कटौती कर ठेकेदार द्वारा यह चढ़ावा उनकी कोठी पर चढ़ाये जा रहा है-उन्होंने ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुचाने और सफाई कर्मचारियों के वेतन में कटौती मामले की जांच कराने की मांग की है-आकिल फारूक एडवोकेट,बसपा ज़िला सचिव रिहान खान, अनिल, प्रदीप,सुशील,सय्यद हस्सान सहित गंगोह पालिका के ठेका कर्मचारी रहे मौजूद!!ll