05 April, 2025 (Saturday)

खुद भी हंसे और दूसरों को भी हंसाएं इन फनी मैसेज और शायरी के जरिए

मुस्कुराना सिर्फ एक भाव नहीं बल्कि कई समस्याओं का भी समाधान है। कहते हैं हंसने से आप लंबे समय तक जवां और हेल्दी बने रह सकते हैं। हल्की सी मुस्कान लिए चेहरा देखने में भी खूबसूरत लगता है। लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कई तरह के कॉमेडी शो और मूवीज़ बनाए जा रहे हैं तो इससे आप समझ ही सकते हैं इसकी अहमियत। तो आज वर्ल्ड स्माइल डे के मौके पर खुद तो खुश रहने की कोशिश करें ही साथ ही अपने आसपास मौजूद लोगों को भी जोक्स, मैसेज के जरिए हसाएं।

World Smile Day shayari and quotes in hindi

1. कभी अकेले में मुस्कुरा कर देखना,

दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना,

दोस्त जिन्दगी तेरी हसीन हो जायेगी,

खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.

2. मुस्कुराओ ऐसे जैसे लगे मुस्कुराहट जिन्दगी की जरूरत है,

जब कोई आपको देखे तो कह दे जिंदगी कितनी खूबसूरत है।

3. आपकी एक मुस्कान इतिहास को नही बदल सकती पर आपकी जिन्दगी में बहुत बदलाव ला सकती हैं। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहे !

Happy Smile Day !

4. दिल की गहराई में गम क्या छुपाना,

चार दिन की जिन्दगी है सदा मुस्कुराना.

5. मुस्कान है जीवन का अनमोल खजाना,

मुस्कान से बनता है जीवन सुहाना,

सफलता का एक सूत्र याद रखना,

चाहे कुछ भी हो जाए,

मुस्कान मत गवाना ।

6. मदमस्त निगाहों से देख लेना था,

अगर हसरत थी आजमाने की,

हम तो यूं ही मर जाते,

क्या जरूरत थी मुस्कुराने की।

7. मुस्कान की कोई कीमत नहीं होती,

यह पाने वाले को खुशहाल करती है,

और देने वाले का कुछ भी घटता नहीं।

8. फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,

मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,

जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,

हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी।

9. ख़ामोश होठ कई समस्याओं से आपको बचा सकते है,

पर मुस्कुराते होठ कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

हैप्पी स्माइल डे

10. आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाए,

आपकी मुस्कान दिल की राहत बना जाए,

खुदा आपको इतना खुश कर दे,

कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *