क्या है ‘बुढ़वा मंगल’, जो काट देता है सारे कष्ट, बन रहे हैं 2 अद्भुद महायोग,
Budhwa Mangal 2024: हिंदू धर्म में ‘बुढ़वा मंगल’ का बहुत महत्व है. जेष्ठ महीने के पहले मंगलवार को बड़वा मंगल यानी ‘बड़ा मंगल’ कहा जाता है. मान्यता के अनुसार हनुमान जी राम जी से पहली बार जेष्ठ महीने के पहले मंगलवार को मिले थे. यही वजह है कि इस महीने के चारों मंगलवारों को बड़े मंगलवार कहा जाता है. ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ, डॉ. मधुप्रिया ने News18 Hindi को बताया कि ऐसा इसलिए भी कहते हैं क्योंकि ये मंगलवार जेष्ठ महीने में पड़ता है और जेष्ठ यानी ‘बड़ा’. इस महीने के दिन बड़े-बड़े होते हैं. इसलिए इसे बुढ़वा या बड़वा मंगल के रूप में जाना जाता है. 24 मई से जेष्ठ का महीना शुरू हो चुका है, इसलिए पहला बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल कल यानी 28 मई को है. साल 2024 की बात करें तो इस साल 4 बड़े मंगल पड़ रहे हैं. . इसके बाद ये 4, 11 और 18 जून को पड़ने वाले हैं.
पूजा-अर्चना और दान का विधान
ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ डॉ. मधुप्रिया बताती हैं कि बुढ़वा मंगल पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना का बड़ा विधान है. मंगलवार हनुमान जी को ही समर्पित माना जाता है. ऐसे में जो भी लोग स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस दिन लाल चीज का दान जरूर करना चाहिए. इसमें लाल वस्तुओं का दान करने से इन्हें बहुत ही लाभ मिलता है. इसके अलावा इन चार मंगलवार को अगर कोई लाल रंग के झंडे, जिनपर हनुमानजी का चित्र बना हो, मंदिर में दान करे तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर कोई रुका हुआ काम हो, तो वो भी पूरा हो जाता है. साथ ही इस दान से विजय मिलती है और सही रास्ता मिलता है.
बेहद शुभ होता है मिट्टी का दान
बुढ़वा मंगलवार को मिट्टी की चीजों का दान भी बहुत ही शुभ माना जाता है. यानी इस समय आप घड़े, मटके, सुराही आदि का दान कर सकते हैं. इसके अलावा ठंड़ी चीजों का दान भी बहुत शुभकर होता है. दरअसल मंगल एक गर्म ग्रह है, इसे उर्जा का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप ठंडी चीजों का, जल का, मिट्टी के बर्तन का दान करना बहुत ही शुभ होता है.
बुढ़वा मंगल’ पर बनेंगे 2 महायोग
इस बार जो ‘बुढ़वा मंगल’ शुरू हो रहे हैं, इसमें ज्योतिष के अनुसार दो महापुरुष योग बन रहे हैं. जिसमें एक है मालव्य योग है और एक शश योग बन रहा है. लेकिन राहु और मंगल एक साथ होने के कारण मंगल यहां पर थोड़ा कष्टकारी हो सकता है. यानी अगर किसी का अचानक एक्सीडेंट हो रहा हो या फिर जिनकी हेल्थ में कुछ प्रॉब्लम आ रही है, उनको मंगल का दान करना चाहिए. इसके अलावा ऐसे लोग मंगलवार के दिन किसी अपंग व्यक्ति को उड़द की दाल के वड़े खिलाए या उन्हें गन्ने का रस पिलाए. ये दान भी बहुत लाभकारी रहेगा.