19 May, 2024 (Sunday)

क्या आपको भी चाहिए होम लोन, जानिए कौन से बैंक दे रहे सबसे सस्ता कर्ज ?

लोगों के बड़े सपने होते हैं और घर खरीदना उनके सबसे बड़े सपनों में से एक होता है. ऐसे में आज के महंगाई के दौर में घर खरीदने के लिए बड़ी रकम जुटाना कोई आसान काम नहीं है. हालांकि इसके लिए आपको सह-बैंकिंग संस्था से होम लोन मिल जाता है, जिससे आपका घर खरीदना आसान हो जाता है.

अगर आप होम लोन के जरिए अपने घर का सपना पूरा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित होने वाली है. कुछ बैंक ऐसे हैं जो बेहद कम ब्याज दरों पर सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं. जो भी बैंक आपके लिए उपयुक्त हो, आप उसमें आवेदन कर सकते हैं.

इन बैंकों में सस्ती दर पर मिल रहा लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है. जिसके चलते बैंक 30 लाख रुपये तक 8.40 से 10.65%, 30 लाख रुपये से ऊपर 8.40% 10.65%, 75 लाख रुपये से ऊपर 8.40% 10.90% ब्याज दर ले रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों से 30 लाख रुपये तक 8.45% 10.25%, 30 लाख रुपये से ऊपर 8.40% 10.15%, 75 लाख रुपये से ऊपर 8.40% 10.15% ब्याज दर वसूल रहा है.

देश का सबसे बड़ा और सरकारी बैंक एसबीआई 30 लाख रुपये तक 8.40%-10.15%, 30 लाख रुपये से ऊपर 8.40% 10.05%, 75 लाख रुपये से ऊपर 8.40%-10.05% ब्याज दर ले रहा है.

तो वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 30 लाख रुपये तक 8.35%-10.75%, 30 लाख रुपये से ऊपर 8.35%-10.90%, 75 लाख रुपये से ऊपर 8.35%-10.90% ब्याज दर ले रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. ग्राहकों को 8.30% कम ब्याज दर पर होम लोन की पेशकश की है.

होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी. जिनकी लिस्ट यहां जान सकते हैं.

पहचान प्रमाण- इसमें आय प्रमाण, आयु प्रमाण, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं.

पते का प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी.

बैंकिंग जानकारी-संबंध प्रमाण और शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र मांगा जाता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *