आज से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जनता की जेब पर पड़ेगा असर
बीते दिन मार्च महीने के साथ-साथ वित्त वर्ष 2023-24 भी खत्म हो गया है। सोमवार (1 अप्रेल) से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो गया है। अप्रेल महीने की यह नई सुबह अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आई है। बता दें कि इन बदलावों से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ने जा रहा है। कुछ नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसमें पैसों से जुड़े नियम से लेकर क्रेडिट कार्ड से जुड़े कंडीशन और टैक्स नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
टैक्स देने वालें जरा दें ध्यान
टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा बदलाव हुआ है। यदि आप अब तक पुरानी टैक्स रिजीम के अनुसार इनकम टैक्स भरते आए हैं, तो आपको बता दें कि आज से देश में नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट किया जा चुका है। ऐसे में अब आपको हर साल 1 अप्रैल के बाद अपना टैक्स रिजीम चुनना होगा, नहीं तो वह ऑटोमेटिकली नई टैक्स रिजीम में शिफ्ट हो जाएगा।
बदल गई टैक्स छूट की लिमिट
नई टैक्स रिजीम में 1 अप्रैल 2023 से ही टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाया जा चुका है। ओल्ड टैक्स रिजीम के अनुसार 2.5 लाख रुपए तक Nil Tax लिमिट रहता है और टैक्स रिबेट 5 लाख रुपए। लेकिन अब 2.5 लाख की जगह 3 लाख रुपए तक की इनकम पर नई टैक्स रिजीम में टैक्स Nil रहता है, वहीं सेक्शन-87A के तहत जो टैक्स रिबेट दी जाती है, वह 5 लाख रुपए की जगह 7 लाख रुपए कर दी गई है।
अब होंगे डिजिटल बीमा खाते जारी
पॉलिसी बीमा धारकों के हितों की रक्षा के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा लगातार नियमों में बदलाव करता रहता है। इरडा ने अब एक नया नियम लागू किया है। इन नए नियमों के अनुसार, सभी बीमा कंपनियां एक अप्रैल 2024 से नई बीमा पॉलिसी केवल इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में ही जारी करेंगी। बीमा कंपनी प्रत्येक पॉलिसीधारक के लिए एक डिजिटल खाता खुलवाएगी। बीमा पॉलिसी इसी खाते में जारी की जाएगी।
बिना नॉमनी जारी नहीं होगी पॉलीसी
अब बीमा धारकों को पॉलीसी में नॉमनी रखना जरूरी होगा। इरडा के नए नियमों के अनुसार, एक अप्रैल से कंपनियां नॉमिनी की जानकारी के बिना नई जीवन बीमा पॉलिसी जारी नहीं कर सकेंगी। पॉलिसी जारी होने के बाद कंपनियों को नॉमिनी में बदलाव का विकल्प उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए कंपनियां अधिकतम 100 रुपये तक का शुल्क ले सकेंगी।
NSP में बड़ा बदलाव
नेशनल पेंशन सिस्टम (NSP) में भी बड़ा बदलाव किया गया है। ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए NPS खाता लॉगिन की प्रक्रिया को और काफी सुरक्षित बनाया गया है। इसके तहत अब निवेशक OTP के साथ आधार आधारित सत्यापन के बाद ही अपने NPS खाते में लॉगिन कर सकेंगे।
SBI धारकों को लगा बड़ा झटका
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे रहा है। एक अप्रैल से अपने डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने जा रहा है। जी हां, एसबीआई ने अपने डेबिट कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज में 75 से लेकर 100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसमें GST शामिल नहीं है। बता दें कि पहले बैंक डेबिट कार्ड मेंटेनेंस के रूप में 125 से लेकर 200 रुपये तक ले रहा था जो अब बढ़कर 200 से 425 रुपये तक हो जाएगा।