17 May, 2024 (Friday)

के. कविता की CBI रिमांड पर 2 बजे के बाद कोर्ट फैसला सुना सकती है

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam): दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में पूर्व CM केसीआर (Former CM KCR) की बेटी के. कविता (K Kavita) को आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया है। यहां जांच एजेंसी ने कविता की पांच दिन की रिमांड मांगी है।  के. कविता की CBI रिमांड पर 2 बजे के बाद कोर्ट फैसला सुना सकती है। CBI का कहना है कि शराब नीति से जुड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कविता का सबूतों से सामना कराने की जरूरत है।

रिमांड मांगते हुए सीबीआई ने कहा के. कविता जांच और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही। कविता की भूमिका यह है कि वह आबकारी नीति मामले में प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है।

सीबीआई ने दावा किया कि साउथ ग्रुप के एक शराब कारोबारी ने केजरीवाल से मुलाकात कर दिल्ली में कारोबार करने के लिए समर्थन मांगा था। केजरीवाल ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया था। वहीं हालांकि के कविता के वकील ने CBI के इस एक्शन को अवैध बताया है। उन्होंने जांच एजेंसी पर मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया।

26 मार्च से न्यायिक हिरासत में है कविता

बता दें कि कविता मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 मार्च से न्यायिक हिरासत में थीं। एजेंसी ने 11 अप्रैल को के. कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था। रिमांड मिलने पर कविता को CBI हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा, जहां उनसे पूछताछ होगी। इससे पहले CBI ने 6 अप्रैल को तिहाड़ में कविता से पूछताछ की थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *