कृषको को पराली न जलाने की दिलाई गई शपथ



सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता) जनपद के समस्त विकास खण्डो हेतु नामित नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में कृषको को पराली न जलाने हेतु प्रेरित किया गया। विकास खण्ड खुनियांव के न्याय पंचायत गौरडीह के ग्राम गौरडीह में नोडल अधिकारी (जिला कृषि रक्षा अधिकारी) बृजेश कुमार विश्वकर्मा द्घारा ग्राम में कृषकों को पराली (फसल अवशेष) को न जलाने के लिये प्रेरित किया गया। इसके साथ ही फसल अवशेष जलाने से क्या हानियाँ होती है इसकी भी व्यापक जानकारी दिया गया। सरकार द्घारा पराली जलाने पर दिये जाने वाले अर्थ दण्ड एवं दण्ड की पुरी जानी देकर कृषको को जागरूक करने का काम किया गया, साथ ही कृषको को पराली न जलाने की शपथ दिलाई गई। उक्त अवसर पर कृषि विभाग के कर्मचारी एटीएम विपिन सिंह एवं ग्राम के ग्रामीण/कृषक अर्जुन प्रसाद जयसवाल, मकरे दूबे, मोहन लाल दूबे, रबि कुमार जयसवाल, कमल किशोर सिंह आदि भी उपस्थित रहें l