अवैध असलहा बनाने के ठिकाने का खुलासा, एक व्यक्ति अरेस्ट



सिद्धार्थनगर। अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में त्रिलोकपुर थाना पुलिस ने शस्त्र बनाने के अड्डे का खुलासा करते हुए एक दर्जन से अधिक निर्मित व अर्धनिर्मित असलहों को बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक रामअभिलाष त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर मिश्र रात्रिगस्त में मौजूद थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की परसोहन से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर परसोहन नदी के किनारे बबूल की घनी बगिया के बीच में एकडंगा गांव के पास एक व्यक्ति शस्त्र बनाने का कार्य कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र मय हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर अभियुक्त समसुद्दीन पुत्र अब्दुल्ला साकिन छेगड़िहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अदद देशी तमंचा 12 बोर , 11 अदद अर्ध निर्मित तमंचा , एक अदद छीनी, एक अदद हथौड़ी, स्प्रिंग छोडा बड़ा-15 अदद रिंच छोटा 2 अदद ,बड़ा एक अदद,रिपीट-19 अदद, नट बोल्ट 6 अदद ,लोहे के टुकड़े 3 अदद , लोहे की आरी ब्लेड लगा एक अदद, ब्लेड आरी लोहा 3 अदद, एक अदद लोहे की सड़सी ,एक अदद पेचकस ,एक अदद भट्ठी लोहे की धौकनी, एक अदद लोहे का ठीहा,कोयला ,एक पैकेट मोमबत्ती , अधजली मोमबत्ती , माचिस डिब्बी अभियुक्त के पास से बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर के अलावाउ0नि0 जयप्रकाश तिवारी, उ0नि0 रमाकान्त सरोज, हे0का0 शोभनाथ यादव का0 पप्पू गुप्ता, पवन कुमार यादव व का0 गजानन्द पाण्डेय शामिल रहे।