29 April, 2024 (Monday)

किंग्स के खिलाफ किंग Kohli का बल्ला चला तो ध्वस्त हो जाएंगे कई बड़े रिकार्ड

CSK vs RCB: अब आईपीएल फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 22 मार्च यानी आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच आईपीएल सीजन 17 का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा. दोनों टीमें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली के पास कई बड़े रिकार्ड अपने नाम करने मौका है.

बता दें कि सीएसके के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला चला तो कई रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे. वहीं 6 रन बनाते ही वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत का कोई भी बल्लेबाज ये महारिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सका है. विराट कोहली ने अब तक 376 टी20 मैचों में 41.21 की औसत से 11994 रन बनाए हैं.

टी-20 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सबसे आगे हैं. गेल ने इंटरनेशनल और लीग टूर्नामेंट में 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. वहीं शोएब मलिक 542 मैचों में 13360 रन, कीरोन पोलार्ड 660 मैचों में 12900 रन एलेक्स हेल्स 449 मैचों में 12319 रन, डेविड वॉर्नर 370 मैचों में 12065 रन और किंग कोहली ने 376 मैचों में 11994 रन ठोके हैं.

विराट तोड़ देंगे ये रिकार्ड !

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोहली का बल्ला खूब बोलता है. कोहली ने सीएसके के खिलाफ अब तक 985 रन बनाए हैं. हालांकि सीएसके के खिलाफ शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. धवन के नाम सीएसके के खिलाफ 29 IPL मैचों में 1057 रन हैं. विराट कोहली ने 31 आईपीएल मैचों में 985 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में 73 रन बनाते ही विराट कोहली शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *