22 November, 2024 (Friday)

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बैठक

लखनऊ.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बकरीद के त्यौहार और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार शाम को बड़ी बैठक करेंगे. इसके अलावा आगरा में भी पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा.

आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश भर के आला अधिकारी शामिल होंगे. यह बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर शाम 7 बजे से होगी. प्रदेश के सभी एडीजी जोन, मंडलायुक्त और  पुलिस कमिश्नर के साथ ही सभी आईजी, डीआईजी भी बैठक में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़ेंगे. सभी जिलाधिकारी और एसएसपी भी सीएम की बैठक में शामिल. इसके अलावा सीडीओ, नगर आयुक्त, सीएमओ, आबकारी, पर्यटन और परिवहन विभाग के अफसर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे. आगरा के खंदौली कस्बा के नाऊ की सराय क्षेत्र में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि जल स्तर गिरने से गांव का पानी खारा हो चुका है. उन्हें सरकारी सप्लाई का पानी भी नहीं मिल रहा है. सरकारी टैंकर बाजारों में पैसे लेकर पानी बेच रहे हैं. उनके पास  दैनिक उपयोग के लिए भी पानी की व्यवस्था नहीं है. उधर मुरादाबाद के बॉडी बिल्डर एवं युट्यूबर अब्दुल्ला पठान सहित दो लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. गोरखपुर की रहने वाली युवती ने यौन शोषण करने और उसकी अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल  करने के गम्भीर आरोप लगाए हैं. एसएसपी ने मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *