कंगना रनौत की अब 10 सशस्त्र कमांडों करेंगे सुरक्षा
नई दिल्ली। अपने ट्टीट के जरीये विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार ने अब वाई-प्लस क्षेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहतसुरक्षा अब अभिनेत्री की करीब 10 सशस्त्र कमांडों सुरक्षा प्रदान करेंगे।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग के एक धड़े में नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में बोलने के बाद रनौत को नये सिरे से मिल रही धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के बाद कंगना रनौत लगातार कई विवादित बयान दे रही हैं । कुछ दिन पहले ही कंगना ने अपने ट्टीट में मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके बोल दिया था जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्रियों सहित बॉलीवुड के दूसरे कई अभिनेताओं और कलाकार ने आपत्ति जताई थी।