25 November, 2024 (Monday)

एलिवेटेड प्लास्टिक फ्लोरिंग से बने आर वी गोट फार्म का कृषि निदेशक ने किया निरीक्षण 

हैदरगढ़ (बाराबंकी)  विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज के मोहम्मदपुर गांंव में एलिवेटेड प्लास्टिक फ्लोरिंग से बने आर. वी. गोट फार्म का निरीक्षण कृषि निदेशालय लखनऊ से आए कृषि निदेशक डाँ. एपी श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक रमेश चंद्र राय के अलावा अपर कृषि निदेशक (प्रसार) आंनद त्रिपाठी ने किया।
          किसानों को गोट फार्म एवं बकरी पालन के बारे में फार्म के प्रबंधक रत्नेश सिंह ने विस्तार से बताया कहा कि बरबरी प्रजाति की बकरियों को चराने का झंझट नहीं होता है इस प्रजाति की बकरी को गाय भैंस की तरह बांधकर किसान पाल सकते है। एक बकरी पर मात्र 12 से 15 रुपए प्रति दिन का खर्च आता है  हमारे फार्म के द्वारा किसानों को बकरी पालन के सम्बंध में एक दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वहीं कृषि निदेशक डॉ. श्रीवास्तव ने मोहम्मदपुर गांव में बने एलिवेटेड प्लास्टिक फ्लोरिंग विधि से तैयार फार्म की प्रसंशा करते कहा कि किसान भाई खेती के साथ- साथ वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन कर अपनी आय को बढ़ा सकते है। इस तकनीक से बकरी पालन में श्रम व समय की बचत के साथ लागत भी कम आती है और मुनाफा अधिक होगा। इसके बाद कृषि निदेशक डॉ.ए.पी. श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सुझाव देकर
निर्देशित किया कि किसानों को एक्सपोजर विजिट के माध्यम से इस फार्म का भ्रमण कराया जाय जिससे किसानों को इसकी जानकारी हो सके और सभी किसान बकरी पालन कर अपनी आय को बढ़ा सके।   कृषि निदेशक ने महाकालेश्वर किसान प्रोड्युसर कम्पनी के फार्म मशीनरी बैंक पहुंच कर कृषि यंत्रों का निरीक्षण भी किया और किसानों से कृषि यंत्रों के बारे में विचार विमर्श किया। इस दौरान जिले के उपकृषि निदेशक अनिल सागर, जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी कौशलेंद्र पाल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *