19 May, 2024 (Sunday)

एडवेंचर के लिए खास है ये मॉल, मात्र 50 रुपये में लें रोप राइड का मजा

गाजियाबाद: गर्मियों में अगर आप भी घर पर बैठे -बैठे बोर हो गए हैं, तो राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू दिल्ली -6 मॉल आ जाइए. यहां न आपको केवल अलग- अलग राज्यों के उत्पाद खरीद सकते हैं. बल्कि, दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिताने का मौका भी मिलेगा. एडवेंचर के लिए इस मॉल में रोप राइडिंग का भी मजा ले सकते हैं.

केडब्ल्यू दिल्ली -6 मॉल में इन दिनों युवाओं के बीच रोप राइड काफी ज्यादा चर्चित है. यहां पूरे मॉल का 360 व्यू सिर्फ एक रस्सी के जरिए ही देखने को मिल जाएगा. काफी ऊंचाई पर गोल -गोल घूमने के कारण मन में हल्का डर और पेट में गुदगुदी भी महसूस होने लगती है. खास बात ये है कि ये राइड महंगी नहीं है. बल्कि, सिर्फ 50 रुपये में उपलब्ध है. ये ऑफर भी लिमिटेड है और सिर्फ 25 मई तक आपको मिलेगा. अगर आप यहां 25 मई के बाद राइड करते हैं, तो आपको प्रत्येक व्यक्ति 100 रुपये देने होंगे.

गाजियाबाद में पहली बार मिल रहा है ऐसा एडवेंचर
राइड करने वाले अमन यादव ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया. लेकिन, जब इस राइड के बारे में जानकारी मिली तो रहा नहीं गया और ट्राई किया. अब तक ऐसी राइड केवल दिल्ली के बड़े एडवेंचर पार्क में ही दिखती थी. लेकिन, अब गाजियाबाद में पहली बार इस तरीके का कुछ देखने को मिल रहा है. खास बात ये है कि पैसे भी बहुत कम है. बस भीड़ यहां पर काफी ज्यादा रहती है. इसलिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है.

रोलर -कॉस्टर राइड के संचालक आयुष ने बताया कि 8 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और 150 किलो से ज्यादा वजन वाले लोगों के लिए राइड उपलब्ध नहीं है. यहां पर 8 लोगों की टीम है, जो सभी एडवेंचर करने वाले लोगों की सुरक्षा करती है. अगर कभी लगता है कि राइड करने वाला व्यक्ति डर रहा है तो उसको बीच राइड से ही नीचे उतार दिया जाता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *