01 November, 2024 (Friday)

एक महिला की शिकायत पर आखिरकार इस चोर का भंडाफोड़ हो गया

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक नए स्टाइल की चोरी का भंडाफोड़ किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. इस शातिर चोर पिछले एक साल में 110 दिनों के अंदर 200 फ्लाइट पकड़ी और हजारों किलोमीटर की यात्रा करके प्लेन पर ही कई लोगों के कीमती सामान चुरा लिए. एक महिला की शिकायत पर आखिरकार इस चोर का भंडाफोड़ हो गया और इसकी कारिस्तानी सुनकर पुलिसवाले भी हैरान है.

दरअसल पिछले महीने हैदराबाद से दिल्ली जा रही एक महिला ने दावा किया कि उसके हैंडबैग से 7 लाख रुपये के गहने चोरी हो गए. इसके बाद पुलिस को एक अमेरिकी शख्स से भी शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि उसके केबिन बैग से 20 लाख रुपये के कीमती सामान चोरी हो गए. इन दोनों शिकायतों के बाद पुलिस ने तमाम एयरपोर्ट से कई घंटों की फुटेज खंगाली और राजेश कपूर नाम के इस चोर को गिरफ्तार कर लिया.

कैसे गिरफ्त में आया शातिर चोर
दिल्ली, हैदराबाद और अमृतसर एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने राजेश कपूर को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस बात से हैरान थी कि कैसे उसने देश के सबसे सुरक्षित इलाकों में शुमार एयरपोर्ट्स में एक साल तक चोरियां करता और बचने में कामयाब रहा. पुलिस की पूछताछ में राजेश कपूर ने बताया कि उसने कनेक्टिंग फ्लाइट लेने वाले यात्रियों को निशाना बनाया.

जैसे अप्रैल में हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा करने वाली इस महिला को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए एअर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी. इसी तरह, अमेरिकी निवासी वरजिंदरजीत सिंह अमृतसर से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की यात्रा कर रहे थे और दिल्ली से उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट थी.

दिल्ली पुलिस की उपायुक्त (डीसीपी) उषा रंगरानी के मुताबिक, उसने बुजुर्ग और महिला यात्रियों को अपने टार्गेट के रूप में चुना और एयरपोर्ट पर उनके हाव-भाव पर नजर रखता. बैग के अंदर मौजूद कीमती सामान की जानकारी हासिल करने के लिए वह उनका पीछा करता था और बैगेज डिक्लेरेशन स्लिप पर दी गई जानकारी को बेहद चालाक से पढ़ लिया करता था.

शिकार के बगल की सीट पर बैठ जाता था राजेश
पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपी राजेश को ज्यादातर बोर्डिंग गेट पर बातचीत करते देखा. वह वहां अपने टार्गेट्स के व्यवहार पर नजर रखता था. पुलिस ने कहा कि आरोपी एयरलाइन से अपनी सीट बदलने का अनुरोध करता था, ताकि वह यात्री के बगल में बैठ सके. पुलिस ने कहा कि वह अक्सर उस यात्री के पास बैठता था, और फिर ओवरहेड सेक्शन में बैग सेट करने की नाटक करते हुए उनके सामान चुरा लिया करता था.

राजेश नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब, पहाड़गंज में एक गेस्ट हाउस ‘रिकी डीलक्स’ का मालिक है. वह खुद गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर रहता था और बाकी मंजिलें ग्राहकों के लिए थीं. पुलिस ने कहा कि उसका मनी एक्सचेंज का भी कारोबार था और दिल्ली में मोबाइल मरम्मत की उसकी एक दुकान भी थी. उसने दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, बेंगलुरु, मुंबई और अमृतसर जैसे कई एयरपोर्ट्स से उड़ान भरने वाली ज्यादातर महिला यात्रियों के बैग से कीमती सामान चुराया.

पुलिस ने कहा कि फ्लाइट में चोरी करने वाला राजेश पहले ट्रेनों में चोरी करता था. हालांकि वहां पकड़े जाने के बाद वह कुछ दिनों तक शांत रहा और बाद में उसने एयरपोर्ट पर चोरी की योजना बनाने का फैसला किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *