उड़ने के चंद मिनट बाद विमान में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई 175 यात्रियों की जान
एयर इंडिया के एक विमान में उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लग गई, जिसकी वजह से विमान को वापस एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैडिंग करने पड़ी. शुक्रवार शाम को घटित घटना में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के विमान ने शुक्रवार को शाम लगभग 6 बजे 175 यात्रियों के साथ दिल्ली से बेंगलुरु के लिए आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के चंद मिनट बाद ही एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने से विमान का फायर अलार्म बजने लगा.
इस पर विमान के पायलटों ने एटीसी से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. फिर विमान को वापस आईजीआई एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
यात्रियों के लिए की गई वैकल्पिक व्यवस्था
विमान में आग लगने की घटना से परेशान यात्रियों के लिए एयर इंडिया की ओर से तत्काल दूसरे विमान की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया. वहीं इस घटना को लेकर एयर इंडिया ने भी बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि फ्लाइट सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रूप से उतर गए.