24 November, 2024 (Sunday)

इतिहास, महत्व के साथ ही जानें इस बार क्या है पर्यटन दिवस का थीम

loading error !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा साल 1980 में पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी। इसी दिन साल 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था। इस्तांबुल में 1997 को 12वीं UNWTO महासभा ने तय किया कि हर साल संगठन के किसी एक देश को विश्व पर्यटन दिवस मनाने लिए सहयोगी रख सकते हैं। 1980 के बाद से हर साल अलग-अलग देश विश्व पर्यटन दिवस की मेज़बानी करते हैं। इस वजह से चुना गया है यह दिन

यूएनडब्ल्यूटीओ (UNWTO) के अनुसार, यह दिन यानी 27 सिंतबर विश्व पर्यटन दिवस के लिए इसलिए खास है क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में उच्च पर्यटन सीजन के अंत में और दक्षिणी गोलार्ध में पर्यटन सीजन की शुरुआत में आता है।

विश्व पर्यटन दिवस का महत्व

विश्व पर्यटन दिवस मनाने का खास उद्देश्य है पर्यटन को बढ़ावा देना। क्योंकि अलग एक्सपीरियंस, मनोरंजन और नई-नई चीज़ों, संस्कृतियों को जानने के साथ ही यह देश को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाता है। साथ ही रोजगार, संबंधों में भी नई संभावनाएं बनती हैं।

विश्व पर्यटन दिवस की थीम

साल 2021 में विश्व पर्यटन दिवस का थीम है ’समावेशी विकास के लिए पर्यटन’ (Tourism for Inclusive Growth)

कैसे मनाते हैं यह दिन

अलग-अलग जगहों पर इस दिन को मनाने के अलग-अलग तरीके हैं। कहीं सेमिनार, तो कहीं पर्यटन संबंधी जरूरी जानकारियां शेयर की जाती हैं। तो कहीं इस दिन पार्क से लेकर म्यूजियम्स और दूसरी घूमने वाली जगहों पर लोगों को फ्री एंट्री दी जाती है या फिर फीस में थोड़ी कटौती कर दी जाती है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वहां आ सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *