22 November, 2024 (Friday)

आई. पी .एस .आर .ग्रुप .ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण  कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

आई. पी .एस .आर .ग्रुप .ऑफ़ इंस्टीटूशन्स स्थित लखनऊ कानपुर हाईवे में पौधारोपण उत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक श्री बद्री विशाल तिवारी जी, अध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी जी ,फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ सम्वित कुमार पारिदा व डॉक्टर एन त्रिलोचना समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन श्री बद्री विशाल तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ पीपल का वृक्ष लगाकर किया | अपने उद्बोधन में श्री तिवारी जी ने “एक वृक्ष सौ पुत्र समान” का सन्देश दिया| वर्तमान कोरोना महामारी में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी से ना जाने कितने लोग काल के गाल में समा गए उसके उत्तरदायी  हम स्वयं हैं| निरंतर वृक्षों के कटान से हमारा पर्यावरण अपना गैसीय संतुलन खो रहा है अतैव हमें इस संतुलन को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए| जिससे कि हमारा पर्यावरण संतुलन बना रहे हैं और भविष्य में हम किसी भी वैश्विक महामारी के समक्ष लाचार महसूस न करें।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी जी ने इस अवसर पर कहा कि पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य वातावरण को शुद्ध व प्रदूषण रहित बनाना है |पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण केवल हमारा कर्तव्य नहीं  वल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है| फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ सम्वित कुमार पारिदा ने अपने   वक्तव्य में कहा कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा विश्व स्तर पर बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *