29 April, 2024 (Monday)

आइए आज आपको बताते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) कैसे अप्लाई करें

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको बखूबी पता होगा की ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरूरी है। पूरी दुनिया में कानून है कि अगर आप बिना लाइसेंस के पकड़े जाते हैं तो आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ता है। हमारे देश में गाड़ी चलाने की कानूनन उम्र 18 साल है। अगर ड्राइविंग के दौरान अगर आप इस जरूरी डॉक्युमेंट को अपने पास रखते हैं तो आपको जुर्माने की टेंशन से मुक्ति मिल जाती है। आइए आज आपको बताते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) कैसे अप्लाई करें। अगर आप लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होंगे।

Driving License: इन डॉक्यमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

सबसे पहले जानते हैं कि लाइसेंस के लिए आपको किन डॉक्यमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले पासपोर्ट साइज फोटो, अपना सिग्नेचर, लर्निंग लाइसेंस नंबर और मोबाइल नंबर जरूरी है। इसके साथ ही आधार कार्ड, आवास प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल), डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट ( अगर नहीं है तो 10th की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र दे सकते हैं) की भी आपको जरूरत पड़ सकती है।

ऐसे करें अप्लाई

  • लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद साइट पर अपना राज्य सेलेक्ट कर लेना है।
  • आफको New Driving Licence का ऑपशन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है। यह विकल्प “Driving Licence” मेन्यु में दिखाई देगा।
  • अब आप लर्निंग लाइसेंस नंबर और DOB (Date of Birth) फिल कर दें।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म को भर दें।
  • नेक्स्ट बटन पर टैप करके प्रोसीड कर देना है।
  • अब आपको ऑरिजिनल डॉक्युमेंट और फी स्लिप के साथ शेड्यूल समय पर RTO पर जाना होगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *