अवैध तरीके से सड़क किनारे लगी दुकानों को भी हटाया
काकोरी लखनऊ।आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस ने इलाके में किया पैदल गस्त,सर्राफा व्यापारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश,अवैध तरीके से सड़क किनारे लगी दुकानों को भी हटाया गया।
काकोरी प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहार को लेकर शनिवार शाम को सर्राफा व्यापारियों की दुकानों पर जाकर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, लगभग सभी जगहों पर कैमरे उपलब्ध पाए गए और चालू हालात में देखा गया जंहा कैमरे कम मिले है उन दुकानदारो को बताया गया है कि कैमरे लगवाये।साथ ही इलाके में सड़क किनारे अवैध तरीके से लगी दुकानों को भी हटाया गया।इसके अलावा एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत के नेतृत्व में दुबग्गा चौकी के पास सघन वाहन चैकिंग की गयी।