01 November, 2024 (Friday)

सौ करोड़ की लागत से आधुनिक होंगे प्रदेश के 14 तकनीकी संस्थान, लैब और कक्षाओं के साथ बनेंगे छात्रावास

Laboratory with All Necessary Equipment in Local School. Chemistry Class Interior. Periodic Table, Blackboard with Formulas, Teachers Table, Flasks and Beakers Ready to Use in Individual Workplaces.

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय एकेटीयू कोविड-19 से छात्रों के बचाव के लिए प्रदेश के  दो विश्वविद्यालयों और 14 इंजीनियिरंग संस्थानों में 100 करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण के साथ वहां अतिरिक्त छात्रावासों और कक्षाओं के निर्माण कराएगा। 100 करोड़ की लागत से संस्थानों में हॉस्टल निर्माण, कक्षों में फर्नीचर की व्यवस्थाएं, हाईटेक लैब, स्मार्ट क्लास आदि के लिए व्यवस्थाएं की जाएगी, जिससे कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णयता पालन हो सकेगा। छात्र-छात्राएं भी सुरक्षित रहेंगी।
एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में एकेटीयू लखनऊ के सरकारी सम्बद्ध तकनीकी संस्थानों एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 करोड़ की योजना शुरू की थी। योजना की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना का द्वितीय फेज शुरू किया गया है, जिसमें 100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलन्यास किया गया है। द्वितीय फेज की योजना का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संस्थानो एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।

दो विवि और 12 इंजीनियरिंग संस्थानों में किए जाने वाले निर्माण

– इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, लखनऊ छात्रावास का निर्माण

– बुन्देलखण्ड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, झांसी 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण।

– उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, कानपुर ट्यूटोरियल कक्षों का निर्माण।

– फैकल्टी आफ आर्कीटेक्चर, एकेटीयू, लखनऊ संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर की व्यवस्था, पर्यावरण प्रयोगशाला का उच्चीकरण, पुस्तकालय का विस्तार, फोटोग्राफी लैब का उच्चीकरण, बम्बू मिशन केन्द्र की स्थापना ।

– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, कन्नौज 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण।

– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी छात्रावास निर्माण, कंप्यूटर सेंटर एवं फर्नीचर, फार एक्सीलेंस रिन्यूवेबल एनर्जी।

– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र छात्रावास निर्माण, स्वास्थ्य रक्षा केंद्र की स्थापना, प्रयोगशाला उपकरण।

– उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, एकेटीयू, लखनऊ अनुपयोगी वातानुकूलन प्रणाली बाय-बैक के साथ बदला जाना।

– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा मेस संबंधी छात्र सुविधाओं हेतु, संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर।

– राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, बिजनौर संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर।

– राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, आजमगढ़ संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर, आइटी, मैकेनिकल एवं सिविल इंजी हेतु कम्प्यूटर लैब।

– राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, अम्बेडकर नगर छात्रावास निर्माण, संस्थान के उपयोगार्थ फर्नीचर, प्रयोगशाला में सिविल कार्य।

– सेंटर फार एडवांस्ड स्टडीज, एकेटीयू, लखनऊ छात्रावासों से संबंधित फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं।

– मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर छात्रावास का निर्माण।

– हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, कानपुर 100 छात्र क्षमता के छात्रावास का निर्माण।

– अंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फार हैण्डीकैप्ड, कानपुर महिला छात्रावास का निर्माण।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *