सांसद ने अपने बेटे की शराब के सेवन के कारण किडनी खराब होने से मौत के बाद शराब की लत से नवयुवक अपना जीवन नष्ट न करे



काकोरी लखनऊ।सांसद ने अपने बेटे की शराब के सेवन के कारण किडनी खराब होने से मौत के बाद शराब की लत से नवयुवक अपना जीवन नष्ट न करे इस लिए चलाएंगे नशे के विरुद्ध नशामुक्ति समाज आंदोलन चलाने का लिया संकल्प।
आगामी तीन दिसम्बर को गांधी भवन लखनऊ के सभागार में एक हजार युवा जो नशा नही करने या छोड़ने का संकल्प लेंगे अपनी 100 रुपये फीस खुद जमा करेंगे,सांसद कौशल किशोर ने कहा कि वह चाहते है कि हमारा समाज नशा मुक्त बने,सरकारें हमेशा रोकती है,लेकिन फिर भी समाज के लोग नही मानते नशा मुक्त होने से हम कई प्रकार की समस्याओं से बच सकते है जैसे सड़क हादसे,गृहक्लेश,लड़ाई झगड़ा।जब तक लोगो को इसके लिए जागरूक नही किया जाएगा तब तक ऐसे ही चलता रहेगा।लोगो को जागरूक करने के लिए यह आंदोलन चलाया जायेगा, ताकि युवा पीढ़ी नशा मुक्त हो और उसकी गिरफ्त में न आये।सांसद ने बताया कि अपने बेटे की शराब की लत को वह छुड़वाना चाहते थे लेकिन वह छुप छुप कर शराब का सेवन करता था जिसमे समाज के कुछ लोगो की भी दें है।इस लिए यह आंदोलन चलकर वह लखनऊ ही नही बल्कि पूरे देश मे यह आंदोलन चलाएंगे जिसकी शुरुआत आगामी 3 दिसम्बर से होगी।