सपाईयों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेशानुसार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद के नेतृत्व में प्रदेश व जिले में हो रहे निरंतर अपराध हत्या बलात्कार जैसी हो रही घटनाओं को लेकर अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सदर विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि प्रदेश व जिले में किसी भी अपराधी को अपराध करने में जरा भी संकोच या शर्म नहीं होती है क्योंकि उसे सत्ता का संरक्षण मिलने का भरोसा होता है। हाथरस में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और उसकी निशंक हत्या के बाद आधी रात को पुलिस ने उसका शव जला दिया। पुलिस प्रशासन का यह रवैया भी अत्यंत शर्मनाक रहा है। इस अवसर पर जैदपुर विधायक गौरव रावत ने कहा कि कैसी विडंबना है कि भाजपा सरकार दलितों वंचितों समाज के कमजोर वर्गो के हितों की पूर्णतया अनदेखी कर रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो. सबाह, रामनाथ मौर्या, प्रीतम सिंह वर्मा, हिमांशु यादव, कामता यादव, नसीम कीर्ति, आशीष सिंह आर्यन, हुमायूं नईम खान, अदनान चैधरी, मनोज वर्मा मन्नू, बसंत गौतम, साफे जुबेरी, सरोज मौर्य, यशवंत यादव रामू ,दानिश सिद्दीकी, दीपक गुप्ता आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।