27 November, 2024 (Wednesday)

शिक्षा से बड़ी कोई सम्पत्ति नहीं : रजत शाह

बढनी सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता) । भारत सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले की कृष्णनगर नगरपालिका में संचालित उडान कक्षा के एक सौ छप्पन बालक – बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया।
कृष्णानगर नगरपालिका, सिद्धार्थ सामाजिक केंद्र एवं केयर नेपाल के संयुक्त साझेदारी में संचालित उडान कक्षा के बालक – बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया ।
कृष्णानगर के नगरपालिका मेयर रजत प्रताप शाह ने बताया कि उडान बालिका शिक्षा की बालिकाओं को वार्षिक परीक्षा में समावेश कराकर उनकी क्षमतानुसार विभिन्न कक्षाओं में विद्यालय में प्रवेश दिया गया है । मेयर शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि इस उडान बालिका शिक्षा से विद्यालय त्यागी व विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं को नियमित विद्यालय अध्ययन में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा ।
उन्होंने बताया कि उडान बालिका कक्षा शिक्षा से अंधकार में व्यतीत हो रही बालिकाओं के जीवन को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी । यदि बालिका शिक्षित होगी तो परिवार सहित पूरे  समाज में परिवर्तन होगा और तभी हम शिक्षित समाज की कल्पना कर सकते हैं । शिक्षा से बढ़कर कोई पूंजी नहीं है । बालिकाओं को नियमित विद्यालय भेजकर शिक्षित परिवार एवं समाज बनाने का आग्रह किया ।
इसी प्रकार सिद्धार्थ सामाजिक विकास केंद्र के कार्यक्रम संयोजक नारायण घिमिरे ने बताया कि बालिकाओं को विद्यालय जाने में प्रोत्साहन मिले, इसीलिए साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया है । उन्होंने बताया कि बालिकाओं के विद्यालय आने जाने में साइकिल से आसानी होगी । बीच में विद्यालय छोड़ने वाली व विद्यालय न बालिकाओं को खोजकर एक वर्ष कक्षा संचालन करके पुनः विद्यालय में प्रवेश के लिए इस कक्षा का संचालन किया किया गया है ।
कार्यक्रम में नगरपालिका प्रमुख रजत प्रताप शाह , सुदीप मौर्य ,अमर श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन फील्ड ऑफिसर तापस कुमार मिश्र ने किया ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *