दीपावली से पहले वितरण हो जाए ड्राई राशन किटःसीडीओ
सिद्धार्थनगर । शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन का वितरण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराया जाना है। इसी क्रम में सोमवार को जोगिया ब्लाक के ग्राम पंचायत जोगिया स्थित दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के लिए माॅ शक्ति आजीविका स्वयं सहायकता समूह द्वारा तैयार किए गए ड्राई राशन किट का वितरण का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा किया गया।
मुख्य विेकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने किकट वितरण से पहले समूहों द्वारा तैयार किए गए किट का निरीक्षण किया। किट भरने के लिए उपयोग किए जाने वाले नपना, माना, सेई द्वारा भरे नापे जा रहे अनाज का वजन कर देखा गया। सीडीओ ने कहा कि आज जनपद में 208 समूहों द्वारा अनाज का उठान कर वितरण हेतु पैकेट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्राप्त कराया गया। जिनके द्वारा लाभार्थियों को वितरित किया गया। इसके तहत चावल, गेहूॅ और दाल का निर्धारित मात्रा में वितरण किया गया जा रहा है। दीपावली के पूर्व वितरण कार्य पूर्ण होना है। आंगनबाड़ी केन्द्रेंा पर लाभार्थियों के वितरण हेतु गेहूॅ का 10280.77 कुन्तल तथा चावल का 2809.85 कुन्तल आवंटन प्राप्त हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्यक्रम को महिला शस्कतीकरण को एक बड़ा कदम बताया। कहा इससे महिलाओं में स्वावलम्बन के साथ-साथ आर्थिक आत्म निर्भरता बढ़ेगी। आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम पर 117 एवं द्वितीय पर 119 लाभार्थियों में राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी जोगिया एजाज अहमद, बाल विकास परियोजना अधिकारी जोगिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।