25 November, 2024 (Monday)

विराट कोहली ने खुद कहा, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम के लिए अनमोल साबित होगा ये खिलाड़ी

भारत के नए तेज गेंदबाज टी नटराजन की काबिलियत से कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं। टी नटराजन के पास दवाब में गेंदबाजी करने की कमाल की क्षमता है और कप्तान कोहली ने उन्हें लेकर साफ तौर पर कहा कि, वो टीम इंडिया के लिए अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अनमोल साबित हो सकते हैं। 29 साल के टी नटराजन ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे से जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से वो छा गए थे। उन्होंने एक वनडे और तीन टी20 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए।

विराट कोहली ने कहा कि नटराजन ने जसप्रीत बुमराह और मो. शमी जैसे गेंदबाजों के टीम में नहीं रहने के बावजूद दवाब में रहते हुए काफी अच्छी गेंदबाजी की। ये आउटस्टैंडिंग था क्योंकि वो इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहली क्रिकेट सीरीज खेल रहे थे। वो बहुत ही विनम्र और मेहनती हैं साथ ही वो इस बात को लेकर श्योर रहते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन किया जाएगा।

कोहली ने कहा कि मुझे आशा है कि वो इसी तरह से कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे और और ज्यादा बेहतर होंगे क्योंकि एक लेफ्ट-आर्म बॉलर किसी भी टीम के लिए अनमोल होता है और वो इसी तरह से लगातार शानदार गेंदबाजी करता रहे। अगले साल जब हम टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे तो ये हमारे लिए काफी अच्छी बात होगी कि हमारे पास नटराजन जैसा गेंदबाज होगा।

विराट ने कहा कि पिछले 11-12 टी20 मैचों में हम काफी अच्छा खेल रहे हैं। सच तो ये है कि इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा एक्पोजर नहीं मिला है। अगर हम उस नजरिए से देखें तो वनडे सीरीज गंवाने के बाद ये काफी अच्छा प्रदर्शन है। हमने अच्छी वापसी की और टी20 सीरीज में खुद पर विश्वास दिखाते हुए इसमें जीत हासिल की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *