विराट कोहली ने माना, टेस्ट सीरीज में इस बार आस्ट्रेलियाई टीम मुश्किलें खड़ी करेगी
India Tour of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जा चुकी है। वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती तो वहीं भारत ने टी20 सीरीज पर कब्जा किया, लेकिन अब सभी की निगाहें चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर हैं, जो कि आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि टेस्ट सीरीज में इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी टीम के सामने काफी मुश्किलें खड़ी करेगी।
कप्तान कोहली का मानना है कि भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में भी सीमित ओवरों की सीरीज जैसी ही प्रतिस्पर्धा दिखानी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज, डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी। विराट कोहली ने मंगलवार को तीसरे वनडे मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें प्रतिस्पर्धी होना होगा। इस बार ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है। हमें अपनी तरफ से अधिक प्रतिस्पर्धी होना होगा। हमारा मानना है कि हम इस लय को टेस्ट सीरीज में भी जारी रख सकते हैं।”
भारत ने पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो पहली बार 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था, लेकिन उस समय डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ मेजबान टीम का हिस्सा नहीं थे। अब दोनों की वापसी हो गई है। कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है, खासकर उनके विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ। उन्होंने कहा कि सीमित ओवरों से ज्यादा आपको टेस्ट में अधिक अनुशासन दिखाने की जरूरत है।
इस दौरे पर विराट कोहली सिर्फ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे और उसके बाद घर वापसी करेंगे। हालांकि, विराट कोहली ने कहा है, “हमें टेस्ट में भी उसी प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाज आपको टेस्ट में अधिक अनुशासन दिखाने की जरूरत है। लेकिन आपको ऑस्ट्रेलिया में खेलने से पहले यह समझना होगा कि जब भी आप को मौका मिलता है, तो आप वहां रन बना सकते हैं।”