मंगलवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया



बेहट मंगलवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 34 शिकायतें दर्ज की गयी मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में एसडीएम दीप्ति देव ने अपने अधीनस्थों को कहा कि जो भी शिकायत समाधान दिवस में दर्ज की गई हैं उनका निशान तत्काल प्रभाव से किया जाना सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समाधान दिवस में विद्युत विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें दर्ज की गयी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिंह तहसीलदार आशुतोष कुमार नायब तहसीलदार भोपाल सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी एसएसआई राशिद अली खान बेहट एडीओ कल्याण चमन सिंह राणा चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन कंडवाल सही संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।