भारतवंशी अनिल सोनी डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन के पहले CEO बने



दुनिया के जाने माने स्वास्थ्य विशेषज्ञ भारतवंशी अनिल सोनी को नवगठित डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन का पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। यह फाउंडेशन दुनियाभर में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को हल करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर काम करेगा। फाउंडेशन की तरफ से सोमवार की जारी एक बयान में कहा गया है कि सोनी अगले साल पहली जनवरी को अपना पदभार संभालेंगे।
डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन का मुख्यालय जेनेवा में है। इसे इस साल मई में शुरू किया गया था। डब्ल्यूएचओ फाउंडेशन में आने से पहले अनिल सोनी हेल्थकेयर कंपनी वियाट्रीज में थे। वहां वह ग्लोबल इंफेक्शन डिजीज के प्रमुख थे। डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने सोनी को विश्व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिद्ध इनोवेटर करार दिया है, जिन्होंने एचआइवी, एड्स और अन्य संक्रामक बीमारियों से पीडि़त समुदायों के बीच दो दशक से अधिक समय गुजारा है।