01 November, 2024 (Friday)

भाजपा ने वरुण गांधी समेत इन सांसदों का काटा टिकट, जानें किनको मिला मौका

Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. रविवार की रात घोषित पार्टी की पांचवीं सूची में विभिन्न राज्यों के 111 उम्मीदवार तय किए गए हैं. यूपी के लिए इस सूची में 13 नाम घोषित किए गए हैं, जबकि पहली सूची में 51 नाम घोषित किए थे. अब तक भाजपा उत्तर प्रदेश में 64 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. भाजपा ने पांचवीं सूची में 9 सांसदों के टिकट काटे हैं

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर यहां से जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. वहीं मेरठ सीट से राजेंद्र अग्रवाल की जगह रामायण धारावाहिक में भगवान राम के पात्र की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया गया है. इस सूची में गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और बरेली से पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का टिकट काट दिया गया है. भाजपा ने वीके सिंह की जगह गाजियाबाद में अतुल गर्ग को मौका दिया है. वहीं बरेली से संतोष गंगवार का टिकट काटकर पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार को प्रत्याशी बनाया गया है.

बदायूं से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री डॉक्टर संघमित्रा मौर्य का टिकट भी काट दिया है. कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट भी कट गया और उनकी जगह रमेश अवस्थी जो की पत्रकार रहे हैं, उन्हें टिकट दिया गया है. हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री अनूप वाल्मीकि को टिकट दिया है. बहराइच से वर्तमान सांसद अक्षयबर लाल गोंड का टिकट काटकर उनके बेटे अरविंद गोंड को टिकट दिया है. वायरल वीडियो की वजह से वर्तमान सांसद उपेंद्र रावत को टिकट देने के बाद बीजेपी ने बाराबंकी से प्रत्याशी बदल दिया है. अब उपेंद्र रावत की जगह राजरानी रावत बीजेपी की प्रत्याशी होंगी.

इनके अलावा पांचवीं सूची में भाजपा ने अलीगढ़, सुल्तानपुर, सहारनपुर और मुरादाबाद के उम्मीदवारों की घोषणा की है. अलीगढ़ में मौजूदा सांसद सतीश गौतम अपना टिकट बचाने में सफल हुए हैं. मेनका गांधी एक बार फिर सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार होंगी. हारी हुई सहारनपुर से बीजेपी ने फिर से राघव लखनपाल को मौका दिया है. मुरादाबाद से 2019 में सपा के डॉ एसटी हसन से चुनाव हारने वाले कुंवर सर्वेश सिंह को एक बार फिर बीजेपी ने मैदानं में उतारा है.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *