भाजपा क्यों कर रही है 400 पार की बात?
लखनऊः लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी सबब पर है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल जी-जान से जुटे हुए हैं और धुआंधार रैली कर रहे हैं. लेकिन अगर किसी पार्टी का आत्मविश्वास सबसे अधिक नजर आ रहा है, वो है भारतीय जनता पार्टी का और यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के आम कार्यकर्ता तक इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. भले ही विपक्ष इस दावे को हवा-हवाई बताए. लेकिन बीजेपी अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसमें पीएम मोदी की धुआंधार रैलियां शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में कम से कम तीन रैली कर रहे हैं और यही नहीं कि केवल एक राज्य में बल्कि दूसरे राज्यों में भी जाकर उसी दिन दूसरी रैल कर रहे हैं. पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रमों की बात करें तो बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा की पुरी में रोड शो किया तो ढेंकनाल, कटक और अंगुल में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ओडिशा की मौजूदा बीजद सरकार पर खूब हमला बोला और लपेटे में लिया. इसके बाद पश्चिम बंगाल के झारग्राम में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके अलावा वो कल ही बिहार भी पहुंच गए, जहां उन्होंने अटल सभागार में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया
पीएम मोदी के आज के ही कार्यक्रम की बात करें तो वो प्रयागराज में रैली करेंगे फिर वाराणसी में 25 हजार महिलाओं से संवाद करेंगे. हालांकि अभी वो बिहार दौरे पर भी हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी पीएम मोदी रैली करेंगे. ऐसे में पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाकर 400 पार के लक्ष्य को पाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के और स्टार प्रचारक भी जमकर चुनावी रैली कर रहे हैं. जैसे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ में रैली करने वाले